‘बीजेपी के मंत्रियों से ज्यादा तो जूली और डोटासरा की चलती है’- देखें वीडियो

b4f271b8 53e7 43f1 ae2f 5e3311cf7a1e
b4f271b8 53e7 43f1 ae2f 5e3311cf7a1e

प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बयान चर्चाओं में, कोटा में बोले डोटासरा- इस सरकार में बीजेपी के मंत्रियों से ज़्यादा हमारी चलती है, पूछ लो किसी से, मंत्रियों से ज्यादा तो टीकाराम जूली और डोटासरा की है चलती, पता लगा लेना कभी भी, वही अब डोटासरा के इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं हुई तेज, क्या विपक्ष में रहते हुए भी दोनों नेताओं की है चलती?इस बयान से यही लगता है फ़ैसले वहीं होते हैं, जो डोटासरा-जूली इशारा करते हैं?, या फिर कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को लेकर है यह बयान, इतना है नहीं पीसीसी चीफ डोटासरा ने यह बयान भी तब दिया जब जेपी नड्डा कल थे जयपुर के दौरे पर

Google search engine