टिकैत परिवार को मिली बम से उड़ाने की धमकी, गौरव टिकैत के पास आया धमकी भरा फोन

rakesh tikait family
rakesh tikait family

किसान नेता राकेश टिकैत के परिवार को मिली बम से उड़ाने की धमकी, नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के पास आया धमकी भरा कॉल, इस मामले को लेकर राकेश टिकैत ने पुलिस को दी जानकारी साथ ही सरकार से की जाँच की मांग, इस मामले को लेकर राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- हमारे परिवार को दी है बम से उड़ाने की धमकी, यह पहली इस तरह की कॉल है जिसमें हमारे परिवार को बम से उड़ाने की दी गई है धमकी, क्योंकी हमारे यहाँ बम तो नहीं चलेगा, कट्टे वट्टे तो चलते है लेकिन बम का तो यह आया है पहला केस, यह है बड़ा मामला, सरकार इसकी करे पूरी जाँच, एक घंटे तक वो आदमी फोन पर लगातार देता रहा मैसेज, धमकी देते हुए उसने यह तक कहा कहाँ तक भागोगे भागने नहीं देंगे, आज हमने इस मामले की पुलिस को दी है शिकायत, सरकार और पुलिस अधिकारी करें इस पूरे मामले की जाँच, जहाँ भी हम जाए वहां हमें दी जाए सुरक्षा, वहीं इस पूरे मामले पर गौरव टिकैत ने बताया- कई बार की गई मुझे धमकी भारी कॉल, इस मामले को पहले परिवार ने समझा किसी की शरारत, बार-बार कॉल आने की वजह से हमनें भौराकलां थाने में दी है तहरीर

Google search engine