राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस में टिकटों को लेकर जारी है संग्राम, वहीं इसी मुद्दे को लेकर जयपुर आए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिया बड़ा बयाना, साथ ही सभी को दो टूक दिया संदेश कि टिकट किसी की इच्छा से नहीं बल्कि मिलेगा पार्टी की इच्छा से, रंधावा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- टिकट किसी नेता की इच्छा के आधार पर नहीं होंगे तय, बल्कि पार्टी खुद यह देखेगी की उस नेता को चुनाव लड़ाया जाना चाहिए या फिर किसी नए चेहरे को मौका दिया जाना चाहिए, इसके साथ ही रंधावा ने साफ लहजे में कहा कि यह किसी नेता का अधिकार नहीं है कि वह तय करे कि टिकट उसे मिले या उसके परिजन को, यह अधिकार केवल पार्टी ने अपने पास रखा है कि वह अपनी सोच के अनुसार चुनाव में दे टिकट