देशभर की सियासत से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश कर इंदौर पहुंचने पर बम से उड़ाने की मिली धमकी, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान पर मिला धमकी भरा पत्र, जूनी इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच जुटी पत्र छोड़ने वाले शख्स की तलाश में, सूत्रों के मुताबिक जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है पुलिस, 24 नवंबर के आसपास इंदौर के खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम करेंगे राहुल गांधी, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना शरारती तत्व की हो सकती है कारस्तानी, कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के तहत पैदल चल रहे हैं राहुल गांधी, बीते रोज सावरकर को लेकर राहुल गांधी ने दिया था बड़ा बयान, जिसको लेकर देशभर में भाजपा व अन्य पार्टी के नेताओं ने किया था जोरदार विरोध, महाराष्ट्र के भाजपा नेता राम कदम ने दी थी चेतावनी भी, पुलिस व अन्य जांच एजेंसियां जुटीं हर एंगल को खंगालने में