SSC Protest: इस मामले को लेकर सांसद बेनीवाल ने PM मोदी से की ये बड़ी मांग

hanuman beniwal
hanuman beniwal

देश में एक बार फिर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे, देश के अलग-अलग राज्यों से  SSC Protest को लेकर अभ्यर्थियों के समर्थन में दिल्ली पहुंचे शिक्षकों को पुलिस ने खदेड़ दिया और कुछ को किया अरेस्ट, इस दौरान पुलिस पर एसएससी अभ्यर्थियों के साथ लाठीचार्ज करने का भी लगा आरोप, वही इस मामले को लेकर अब इन युवाओं को मिला नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का साथ, सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लेकर कहा- SSC की भर्ती प्रक्रिया में लगातार चल रही अव्यवस्था सरकार के सिस्टम पर सवालिया निशान है, इस अव्यवस्था के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों व शिक्षकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करवाना निंदनीय कृत्य है, अभ्यर्थी आर्थिक अभाव और विषम परिस्थितियों में संघर्ष करके सैकड़ों किलोमीटर दूर परीक्षा देने आते है और तकनीकी समस्या बताकर अचानक परीक्षा रद्द कर दी जाती है जो सरकार के डिजिटल इंडिया के नारे पर भी प्रश्न चिन्ह है, देश के युवाओं के सपनो को इस तरह कुचलना किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नहीं है इसलिए पीएम मोदी से मेरी मांग है कि इस मामले में गंभीरता से लिया जाए संज्ञान

Google search engine