‘BJP को जो लोग वोट देते हैं वो राक्षस हैं’, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान

randeep surjewala
randeep surjewala

हरियाणा के कैथल में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने दिया विवादित बयान, हरियाणा के कैथल में कांग्रेस ने किया जन आक्रोश प्रदर्शन, इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी पर जमकर साधा निशाना, सुरजेवाला ने कहा- जो लोग बीजेपी और जेजेपी को देते हैं वोट और बीजेपी समर्थक हैं, वे हैं राक्षस प्रवृत्ति के, मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं, अब सुरजेवाला का बयान हो रहा है वायरल, बीजेपी भी उनके इस बयान पर जमकर साध रही है निशाना, वही इस दौरान कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने कहा- बीजेपी-जेजेपी सरकार ने महिलाओं, किसान, गरीब की थाली से रोटी छीनने का काम किया

Google search engine