राजस्थान कांग्रेस को लेकर दिल्ली में हुई आलाकमान की बैठक में कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी का मामला गरमाया, अनर्गल बयानबाजी पर प्रदेश के नेताओं को आलाकमान ने दी सख्त हिदायत, अब अनर्गल बयानबाजी करने वाले नेताओं को नहीं बख्शा जाएगा, बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए रघु शर्मा ने कहा- किसी भी छोटे या बड़े नेता को अनर्गल बयानबाजी करने पर नहीं बख्शा जाएगा, आज की बैठक मील का पत्थर होगी साबित, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी को सुना, वहीं पार्टी में चली आ रही बयानबाजी को लेकर रघु शर्मा ने कहा- अनर्गल बयानबाजी करने पर कहा गया है कि हमें आपसी बयानबाजी से बचना चाहिए, आज बैठक में कहा गया है कि पार्टी लाइन से हटकर किसी ने बयानबाजी की तो उसे नहीं जाएगा बख्शा, अगर कोई भी छोटे या बड़े नेता ने बयानबाजी की तो उस पर की जाएगी सख्त कार्रवाई, आगामी विधानसभा चुनाव में गहलोत-पायलट एक मंच पर दिखेंगे इस सवाल पर रघु शर्मा ने कहा- कांग्रेस को जीतना आगामी विधानसभा चुनाव यह है मुख्य एजेंडा, एकजुट होकर सभी लड़ेंगे चुनाव