जिन्हें नहीं है खुद पर भरोसा वो करते हैं फॉर्च्यूनर की बात- गुढ़ा के बयान पर रीटा चौधरी का पलटवार

गुढ़ा के बयान पर चौधरी का पलटवार
गुढ़ा के बयान पर चौधरी का पलटवार

Breaking News: राजस्थान में सियासी बयानबाजी का दौर चरम पर, मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के फॉर्च्यूनर वाले बयान पर मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने किया पलटवार, रीटा चौधरी ने कहा- ‘जिन्हें खुद पर भरोसा नहीं, वो लोग करते हैं फॉर्च्यूनर की बात, सरकार कर रही है अच्छा काम, विधायक भी निभाएं अपनी जिम्मेदारी, कांग्रेस पार्टी में नहीं है कोई गुटबाजी, ये प्रमोशन की लड़ाई है जो होती है सभी में, ये नहीं है कोई गुटबाजी,’ दो दिन पहले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए दिया था बड़ा बयान, राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था- ‘अब राजस्थान की कमान सौंप देनी चाहिए सचिन पायलट को, अगर ऐसा नहीं किया तो फिर अगले साल चुनाव में कांग्रेस के इतने ही विधायक जीत कर आएंगे जो एक फॉर्च्यूनर में बैठकर चले जाएंगे तीर्थ यात्रा पर’

Google search engine