लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर नेताओं की बयानबाजी का दौर लगातार जारी, चुनाव को नतीजों को लेकर विपक्ष के नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर भाजपा नेता सतीश पूनिया ने साधा निशाना, राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज बीकानेर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कांग्रेस नेताओं द्वारा 295 सीट जीतने के दावे से जुड़े सवाल पर कहा- जो EVM और चुनाव आयोग पर उठा रहे सवाल, वो कर रहे हैं देशद्रोह, कांग्रेस के नेताओं के तो बयान ही हैं अलग अलग, कभी 295 की कहते हैं बात, तो कभी कुछ और, विपक्ष के नेता और उनकी पार्टी में ही नहीं है एक राय, प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री, 400 नहीं तो 395 सही, थोड़ा सा विपक्ष भी खुश होना चाहिए, पूनिया ने एनडीए की जीत से राजस्थान पर पड़ने वाले असर से जुड़े सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा- इसका असर पड़ेगा राजस्थान कांग्रेस पर