राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव में भाजपा से टिकट कटने के बाद आज चुरू सांसद राहुल कस्वां के घर उमड़े कार्यकर्ता, इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल कस्वां ने बिना नाम लिए वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ पर साधा निशाना, कहा- यह चुनाव इस बात का फैसला करेगा कि क्या एक व्यक्ति करेगा हमारे आने वाले कल का फैसला, क्या वह व्यक्ति तय करेगा कौन जिएगा, कौन मरेगा, क्या वह व्यक्ति हमारे बच्चों के आने वाले कल का करेगा फैसला, हम अपने आने वाले कल का करेंगे फैसला, इस चुरू का बच्चा-बच्चा करेगा तय, यह लड़ाई कोई चुनाव की नहीं, यह है विचारधारा की लड़ाई, एक सच्चाई और ईमानदारी के खिलाफ एक आदमी के अहंकार की है लड़ाई, मैं आया हूं आपके दरबार में, समझ नहीं पाता हूं किस रास्ते पर चलूं, आप मुझे बताएंगे, मैं कभी ना झुका हूं ना झुकूंगा, झुकूंगा तो सिर्फ सम्मान के लिए, जयचंदो के बीच में रहने वाले करते हैं जयचंदो की बात, सांसद राहुल कस्वां ने टिकट कटने की बात करते हुए कहा- टिकट कटने के बाद पिछले 6 दिनों से मैं पूछ रहा हूं कारण, मुझे सजा तो दे दो लेकिन मेरा गुनाह तो बता दो पर मेरा फोन तक नहीं उठा रहा