वीडियो खबर: इस अधिकारी के पास है ईमानदारी का ‘नोटिस बोर्ड’

पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. तेलंगाना में ईमानदारी के नोटिस बोर्ड लगाए अधिकारी देखे जा सकते हैं. ये अधिकारी न केवल रिश्वत को साफ तौर पर ‘ना’ करते हैं, बल्कि अपनी सीट पर ‘मैं भ्रष्टाचारी नहीं हूं’ का बोर्ड भी लगाकर रखते हैं ताकि कोई रिश्वत ऑफर न कर सके. प्रदेश में ऐसा देखने को मिल रहा है करीमनगर जिले में, जहां इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अडिशनल डिविजनल इंजीनियर पोडेती अशोक (Podeti Ashok) ने ये अजीबोगरीब तरीका इख्तियार किया हुआ है. अशोक ने अपने कार्यालय में बाकायदा ‘मैं भ्रष्टाचारी नहीं हूं‘ (I am Uncorrupted) का बोर्ड लगवाया हुआ है.

Google search engine