केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ महिला पहलवानों के साथ दूसरे दौर की बैठक के बीच ओलंपियन विनेश फोगाट ने दिया बड़ा बयान, फोगाट ने कहा- ‘हम सभी मुद्दे रख रहे हैं, ये सिर्फ कुश्ती की बात होती तो क्या पता एक घंटे की बैठक में हो जाता समाधान, ये एक लड़की का नहीं बल्कि है बहुत सारी लड़कियों का मामला, हम खुले तौर पर एक-एक का नहीं कर सकते खुलासा, इस तरह से उनके जीवन और परिवारों को होगा खतरा, अगर उन लोगों की बात नहीं मानी गई तो हम कल फिर देंगी धरना,’ विनेश फोगाट ने बताया- हमने अपने मुद्दे रखे हैं खेल मंत्री के सामने, उन्होंने हमें शाम 6 बजे एक बार फिर से मिलने का दिया है समय, ऐसे कई मामले हैं जिन पर हम नहीं थे संतुष्ट, इंसाफ की मांग कर रहे हैं हम, सभी पहलवान हैं हमारे साथ, मौजूदा कुश्ती संघ को होना चाहिए भंग,’ इससे पहले भारतीय पहलवानों की खेल मंत्री ठाकुर के साथ गुरुवार रात हुई बैठक रही थी बेनतीजा, क्योंकि पहलवानों ने सरकार से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को तुरंत भंग करने की अपनी मांग से पीछे हटने से कर दिया था इनकार, डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के दूसरे दिन गुरुवार को रात करीब 10 बजे शुरू हुई थी मैराथन बैठक, पहलवान रात एक बजकर 45 मिनट पर निकले थे ठाकुर के घर से, लेकिन बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से नहीं की थी कोई बात