प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल के बयान पर किया पलटवार, राधा मोहन दास अग्रवाल के बयान कि यदि पार्टी चाहती तो प्रशासनिक प्रभाव, राजनीतिक दबाव या मतदाता सूची में हस्तक्षेप के जरिए अंता चुनाव को अपने पक्ष में मोड़ सकती थी, इस पर गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा- देखिए हरियाणा के चीफ मिनिस्टर ने ये बातें बोली थी, कि सब कुछ ठीक हो गया, सब जम गया हमारा मामला, अमित शाह जी यही भाषा बोलते हैं, ये आप जिनका नाम ले रहे हो, अग्रवाल साहब का वो भी ये भाषा बोल रहे हैं, ये इनका अहम, घमंड बोल रहा है, और ये लोग जो हैं इनको मालूम है चुनाव हम जीत सकते हैं फाउल खेल करके, इतना धन इकट्ठा कर लिया इन लोगों ने, आठ सौ ऑफिस इनके बन गए हैं देश के अंदर, तीन सौ ऑफिस बन गए आरएसएस के फाइव स्टार होटल की तरह ऑफिस बनते हैं इनके, आप जाकर देखिए दिल्ली में वगैरह में, पैसा कहां से आ गया? लूट लिया इन लोगों ने कितना भयंकर करंप्शन हो रहा है देश के अंदर, कोई सोच नहीं सकता, और ये चाल-चरित्र चाल उनका पूरा एक्सपोज हो गया देश के अंदर, इनके बारे में क्या बात करें? इलेक्टोरल बॉन्ड क्या थे? नोटिस जा रहा है सीबीआई का, इनकम टैक्स का, ईडी का, पचास करोड़ आ गए, सौ करोड़ आ गए, इलेक्ट्रल बॉन्ड भेजा उनके पास में और इनकम टैक्स का नोटिस या सीबीआई का या ईडी का नोटिस, वो ड्रॉप हो गया, गहलोत ने आगे कहा- एक खुला नंगा खेल खेल रहे हैं देश के अंदर, राहुल गांधी अकेला क्या करेगा? वो तो बोल सकता है नेता प्रतिपक्ष है तो, लेकिन पब्लिक को भी आगे आना पड़ेगा, सड़कों पर आना पड़ेगा, क्योंकि हम लोग नॉन वायलेंस वाले लोग हैं। ये लोग तो वॉयलेंस में विश्वास करते हैं, इनका विश्वास हिंसा में है, हमारा विश्वास अहिंसा में है। हमारा तरीका अलग है। न्यूज़ बनती है, हिंसा करो तो न्यूज़ बनती है, तरीका मीडिया वालों का भी है ना? यही है, हिंसा होगी तो न्यूज़ बनेगी, शांति से मीटिंग समाप्त हो जाएगी, न्यूज नहीं बनेगी, मीटिंग में कौन क्या बोल गया, बाल की खाल निकाल के न्यूज बनवाओगे तुम लोग



























