जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पर किया सबसे बड़ा हमला, पप्पू यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की आचार्य प्रमोद कृष्णम पर सख़्त निर्णय लेने की मांग, दरअसल कल आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नए संसद भवन को लेकर विपक्षी दलों के बायकॉट पर किया था ट्वीट, उन्होंने कहा था कि मैं सभी दलों से अपील करता हूं कि वो अपने फैसले पर फिर से करें विचार, मोदी का विरोध करो, देश का विरोध करना नहीं है ठीक, आचार्य प्रमोद ने यह तक कह दिया था कि संसद भवन का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री करेंगे?, अब उनके इस बयान पर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने हमला करते हुए किया ट्वीट, पप्पू यादव ने कहा-
कांग्रेस नेतृत्व इस छद्म संत प्रमोद त्यागी से जल्द से जल्द पा ले छुटकारा, इसको पालना सियार को शरण देने जैसा है, फ़ितरत में दग़ाबाज़ी है, जैसे एक विष्ट यूपी का अनिष्ट बना हुआ, वैसे ही यह कांग्रेस का है कलंक, खड़गे साहब सख़्त निर्णय लें, हालाँकि अभी तक पप्पू यादव के इस बयान पर अभी तक कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद की नहीं आई है प्रतिक्रिया