राजस्थान के जोधपुर में आज गरजे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर साधा जमकर निशाना, कहा- पार्टी में सोच समझकर हुआ है उम्मीदवारों का चयन, आपके भरोसे पर पार्टी ने उन्हें दिया है टिकट, जो उत्साह कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन में है, मुझे पुरा विश्वास है कि जोधपुर में कांग्रेस रचने जा रही है इतिहास, यह चुनाव है लोकतंत्र को बचाने का चुनाव, इसलिए विपक्ष एक साथ होकर आया है आपके बीच, भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का क़िया है काम, कांग्रेस है देश का प्रमुख विपक्षी दल, उसके, यूथ कांग्रेस के और NSUI के खातों को कर दिया गया है सीज, निर्वाचन आयोग की ये जिम्मेदारी है की चुनाव कराते वक्त सबको मिलना चाहिए बराबर का मौका, चंडीगढ़ के महापौर के चुनाव में जो हुई सरासर बेईमानी, उसको भी सुप्रीम कोर्ट ने किया ठीक, यह चुनाव है हमारे वर्तमान और भविष्य का, बीते 10 साल भाजपा की सरकार ने जो रवैया अपनाया, जो प्रतिशोध से काम क़िया, आज देश में हो रहा है हिंसा और टकराव, जानबूझकर नीतिगत तरीके से संस्थाओं की पारदर्शिता को किया जा रहा है खत्म