पॉलिटॉक्स न्यूज़/दिल्ली. लगातार तीन दिन से हंगामे की भेंट चढ़ रही लोकसभा की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को वैश्विक आपका घोषित कोरोना वायरस के मुद्दे पर भी जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में बोलते हुए रालोपा संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के ज्यादातर मरीज इटली से आये हैं, इसलिए सबसे पहले जांच गांधी परिवार की करवाई जाए. सोनिया गांधी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी की जांच करवाएं, कहीं ये तो कोरोना वायरस से पीडित नहीं हैं. इस पर कांग्रेस सांसदों ने जमकर हंगामा मचाया जिसके चलते सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सदन में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की पूरी जानकारी दी. वहीं बीजेपी सांसद रमेश बिधूडी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बताना चाहिए कि इटली से लौटने के बाद उन्होंने कोरोना वायरस की जांच करवाई या नहीं.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि कोरोना वायरस जिसकी वजह से पूरे देश में खौफ है, जिससे पूरे विश्व के लोग डरे हुए हैं उस कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी ने इतनी जल्दी नियंत्रण कर लिया है. हिंदुस्तान में ऐसा लग रहा था कि बडा नुकसान होगा लेकिन हमारी सरकार ने इस पर नियंत्रण पा लिया. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने गांधी परिवार पर चुटकी लेते हुए कहा कि कारोना वायरस के ज्यादातर मरीज इटली से आये हैं इसलिए सबसे पहले जांच गांधी परिवार की करवाई जानी चाहिए, सोनिया गांधी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी की जांच करवाएं कहीं ये तो कोरोना वायरस से पीडित नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह सजग एवं चौकस, आमजन को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं- सीएम गहलोत
इससे पहले दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सदन के बाहर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि इटली से लौटने के बाद उन्होंने कोरोना वायरस की जांच करवाई या नहीं. इसके साथ ही विधुडी ने कहा कि मैं नहीं जानता इटली से वापस आने के बाद एयरपोर्ट पर राहुल की स्क्रीनिंग हुई है या नहीं इसलिए उनका मेडीकल चेक-अप होना जरूरी है, ताकि इस जानलेवा वायरस का पता लगाया जा सके. बिधूड़ी ने यह बात संसद के बाहर तब कही जब उन्होंने राहुल गांधी को संसदीय हॉल में अन्य नेताओं से मिलते देखा था.
वहीं सदन में चर्चा के दौरान नेता प्रतीपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा मास्क बाजार से गायब हो रहे हैं. हिंदुस्तान के लोग बार-बार हाथ धोने के आदी नहीं हैं, इसके लिए सभी गांव और पंचायत तक सेनेटाइजर उपलब्ध करवायें. देश के सभी जिलों में इसकी जांच होनी चाहिए. हमारे नेता राहुल गांधी जी सरकार को पहले सर्तक कर चुके थे इस तरह के हालात पैदा होने वाले है. वहीं सपा नेता व सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार ज्यादा से ज्यादा करें. हवाई जहाज से आई इस बिमारी को ट्रेन तक पहुंचने से रोकना चाहिए अन्यथा हजारों गरीबों की जान चली जाएगी.