SI भर्ती पेपर लीक मामले से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान हाई कोर्ट में आज फिर हुई सुनवाई, इस प्रकरण में आज भी हाईकोर्ट में सुनवाई रही अधूरी, वही अब सोमवार 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे होगी सुनवाई, जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ में होगी सुनवाई, कैलाशचंद शर्मा व अन्य की याचिकाओं पर होगी सुनवाई, आज चयनित अभ्यर्थियों की ओर से दी गई कई दलील, चयनित अभ्यर्थियों के वकील की बहस रही अधूरी, हाईकोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा-
प्रदेश में पुलिस के ध्येय वाक्य पर पहले से ही सवाल खड़े हो रहे है अगर इस भर्ती से चयनित SI जनता में गए तो क्या वो भरोसा हासिल कर पाएंगे, जो गलत तरीके से चयन होकर SI बने तो जनता में क्या जाएगा मैसेज



























