CISF की अधिकारी गीता सामोता ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ कर तिरंगा फेरया, जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सर्वोच्च शिखर पर भारतीय ध्वज फेरने पर दी शुभकामनाएं, सीएम भजनलाल पोस्ट करते हुए कहा- राजस्थान की बेटी एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अधिकारी गीता सामोता द्वारा माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, उन्होंने न केवल सीआईएसएफ की पहली महिला अधिकारी के रूप में विश्व के सर्वोच्च शिखर पर भारतीय ध्वज फहराकर रचा इतिहास, बल्कि महिला सशक्तीकरण की भी कायम की है मिसाल, उनकी इस उपलब्धि ने सिद्ध कर दिया कि राजस्थान की बेटियां छू रही हैं हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को, समस्त देशवासी उनके इस साहस और दृढ़ संकल्प से हैं गौरवान्वित