राजस्थान उपचुनाव के दौरान हुए ‘थप्पड़ कांड’ के आरोपी नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर, 13 नवंबर, 2024 की रात उपद्रव-आगजनी से जुड़ा है मामला, टोंक के SC-ST कोर्ट में आज नरेश मीणा की हुई पेशी, कोर्ट में FIR संख्या 166/24 में पूरी हो चुकी है सुनवाई, जबकि FIR संख्या 167/24 में आज चार्ज बहस सुनी गई, वही कोर्ट ने इस पर 30 मई को फैसला सुनाने की तारीख की है तय, पेशी के बाद नरेश मीणा को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच बूंदी जेल वापस ले गई, वही नरेश मीणा के समर्थकों को उनकी जमानत पर आज फैसला आने की थी उम्मीद, लेकिन अदालत ने नहीं दी कोई राहत, कोर्ट ने दूसरी FIR में चार्ज बहस सुनने के बाद निर्णय रख लिया सुरक्षित