ब्यूरोक्रेसी का ये रवैया किसी भी रूप में नही किया जाएगा बर्दाश्त- चांदना के ट्वीट पर बेनीवाल का बड़ा बयान: RLP सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाए ब्यूरोक्रेसी पर सवाल, कहा- मंत्री अशोक चांदना के ट्वीट सहित सत्ता पक्ष के नेताओं व विधायको द्वारा ब्यूरोक्रेसी को लेकर जो बातें कही गईं वो जाहिर कर रही हैं, की एक विधायक जिसका प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से भी होता है बड़ा, उसको भुलाकर राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी किस कदर कर रही है जन प्रतिनिधियों का अपमान, ब्यूरोक्रेसी का ऐसा रवैया किसी भी रूप में नही किया जाएगा बर्दाश्त, अशोक चांदना और IAS कुलदीप रांका जो वर्तमान में हैं CM के प्रमुख सचिव, उनके बीच विवाद में आखिर किसका है दोष, इस पर स्वयं सीएम गहलोत को स्पष्टीकरण देने की है जरूरत, बेलगाम ब्यूरोक्रेसी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए किसी भी दृष्टि से नहीं है उचित, एक तरफ देश मना रहा है आजादी का अमृत महोत्सव, दूसरी तरफ अंग्रेजों द्वारा बनाये गए बड़े बाबू जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों कर रहे हैं अपमान, जो है अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण

hanuman beniwal's big statement on ashok chandna's tweet
hanuman beniwal's big statement on ashok chandna's tweet
Google search engine