BreakingNews: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर शुरू हुई सियासत नहीं ले रही थमने का नाम, गुजरात में अपने पैर पसार रही आम आदमी पार्टी है इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमलावर, दिल्ली के उप मुख्ममंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को भाजपा पर साधा जमकर निशाना, कहा- ‘मोरबी में जो हादसा हुआ है उससे है पूरा देश हिला हुआ, पिछले दो दिन की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उससे साबित हो रहा है कि यह हादसा नहीं हत्या है, मोरबी में जो सैकड़ों लोग मारे गये, बच्चे मारे गये हैं इसके पीछे है भाजपा का भ्रष्टाचार, मैं 150 लोगों के हत्यारे नेताओं और उनके सरकार से पूछे कुछ सवाल, ‘एक घड़ी बनाने वाली कंपनी को क्यों दिया गया मोरबी पुल का ठेका? बिना टेंडर के क्यों दिया गया ठेका? एक गैर अनुभवी कंपनी को क्यों दिया गया पुल का ठेका? भारतीय जनता पार्टी के साथ ही गुजरात सरकार दे इसका जवाब