लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, देशभर में तीसरे चरण का मतदान हुआ खत्म, अब सिर्फ वही लोग कर सकेंगे मतदान जो लगे है लाइन में, देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान, शाम 5 बजे तक हुआ है 60.19 मतदान, आसाम में 74.86 प्रतिशत, बिहार में 56.01 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 66.87 प्रतिशत, दादर व नगर हवेली और दमन एंड दीव में 62.31 प्रतिशत, गोवा में 72.52 प्रतिशत, गुजरात में 55.22 प्रतिशत, कर्नाटक में 66.05% प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 62.28 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 53.40 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 55.13 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत हुआ मतदान