‘गिराने से पहले सोच लेना…’- चिकित्सा मंत्री के बेटे धनंजय सिंह खींवसर ने ज्योति मिर्धा पर साधा निशाना!

breaking news
breaking news

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस के बाद अब राजस्थान भाजपा में भीतरी कलह खुलकर आने लगी है सामने, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर ने सोशल मीडिया पर लिखा एक पोस्ट, इस पोस्ट के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल कर दी पैदा, धनंजय सिंह खींवसर ने भाजपा की वरिष्ठ महिला नेता ज्योति मिर्धा पर बिना नाम लिए साधा निशाना, कहा- नव आगमन, नई उड़ान, पहले समझो, फिर करो गुमान, एक क्षेत्रीय नेत्री को बस यही संदेश, अनुशासन ही संगठन का विशेष आदेश! संदेश, गिराने से पहले सोच लेना, गिरा तो मसला बनकर खड़ा हो जाऊंगा..अभी तो चल रहा हूं अकेला, रोकोगे तो काफिला बन जाऊंगा।! बता दें विधायक रेवंतराम डांगा के पत्र वायरल होने के पीछे ज्योति मिर्धा ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की ओर दिया है संकेत, कुछ दिन पहले खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा था पत्र, वही सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ज्योति मिर्धा ने खुलासा किया था कि पत्र को वायरल करने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है और जल्द ही इसकी जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा था कि अफसोस की बात है कि इसका कनेक्शन हमारी ही पार्टी से निकलकर सामने आया है, मिर्धा ने यह भी बताया कि यह मामला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संज्ञान में है और कुछ लोग नहीं चाहते कि विधायक डांगा खींवसर में मजबूत स्थिति करें हासिल

Google search engine