‘हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते…’ बीजेपी सांसद वरुण गांधी का अपनी ही पार्टी पर बड़ा हमला

varun gandhi
varun gandhi

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया बड़ा बयान, पीलीभी में एक जनसभा में वरुण गांधी ने भ्रष्‍ट नेताओं पर बोला करार हमला, कहा- जो चप्‍पल उठाने की नहीं रखते औकता, वे चल रहे हैं काफिले में, दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे वरुण गांधी ने भाजपा के स्थानीय मंत्री, नेता पर इशारों इशारों में बोला जमकर हमला, वरुण गांधी ने कहा- मैं वैसा नेता नहीं हूं जो चुनाव जीतने के बाद चलते हैं बड़ी बड़ी गाड़ियों के काफिलों के साथ, ये सब गाड़ियों की कीमत आपके बच्चों के सपने हैं, आज जब आप थाने पर या पेंशन और आवास के लिए जाते हैं तो आपको लाभ लेने के लिए देनी पड़ती है रिश्वत, ये सब एक गुलामी से नहीं है कम, जब चुनाव आता है तो जाति धर्म की भावनाओं में बह कर दे देते हैं वोट, वे आपके जेब पर डाल रहे हैं डाका, राजनीति में भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करते हुए आगे वरुण गांधी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा- हम पीलीभीत में लगभग 35 सालों से कर रहे हैं राजनीति, मेरी मां देश की सबसे वरिष्ठ सांसद हैं, मैं तीन बार से हूं सासंद, क्या मैनें कहीं कालोनी काटी, क्या हमारा कोई घर या है बड़ा मकान, कोई और होता तो बना लेता महल, जो हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे आजकल चलते हैं पांच पांच गाड़ियों के काफिले में, ये सब नेता एक समय में हमारे सामने रोकर गिड़गिड़ाते थे कि भईया हमें आगे बढ़ा दो, मौका दे दो और नेता बना दो, हमारे सामने बोलने की नहीं थी औकात

Google search engine