‘वे इस सम्मान की हकदार हैं’ -इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर भड़की प्रियंका गांधी

priyanka gandhi
priyanka gandhi

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का बयान, आशा बहनों को लेकर प्रियंका गांधी ने सरकार से पूछा सवाल, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- दिन-रात मेहनत करने वाली हमारी आशा बहनें लंबे समय से अपने अधिकार के लिए लड़ रही हैं, उन्हें न्यूनतम वेतन और बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिलतीं, वे अपने लिए सम्मानजनक मानदेय, सामाजिक सुरक्षा और गरिमापूर्ण पहचान चाहती हैं, आशा बहनें हमारे स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं और वे अपनी पूरी क्षमता से लोगों की सेवा करती हैं, लेकिन मोदी जी की सरकार उन्हें स्थायी कर्मचारी नहीं मानती, संसद में जब मैंने इस बारे में सवाल ​पूछा कि सरकार इनके लिए क्या करने जा रही है तो सरकार ने गोलमोल जवाब ​देकर मामला निपटा दिया, दिन-रात काम के बदले उन्हें न्यूनतम वेतन भी न देना उनके श्रम और उनकी काबिलियत का अपमान है, कांग्रेस सांसद ने आगे कहा- आशा बहनों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा, न्यूनतम वेतन, PF, मेडिकल सुरक्षा और मैटननिटी लीव जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए, वे इस सम्मान की हकदार हैं

g7e fznb0aacb2i
g7e fznb0aacb2i
g7e fyaaaaaecjs
g7e fyaaaaaecjs
Google search engine