‘ये लोग मुझे गंदी-गंदी गालियां देते हैं, सिर्फ़ इसलिए क्योंकि…’- कांग्रेस-RJD पर भड़के PM मोदी

PM modi big statement
PM modi big statement

बिहार विधानसभा चुनवा से जुडी बड़ी खबर, पीएम मोदी ने कांग्रेस-RJD पर साधा निशाना, मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिया बयान, पीएम मोदी ने कहा- RJD और कांग्रेस वालों की पहचान 5 चीजों से है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन…यह जंगलराज की पहचान है…जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है, पीएम मोदी ने हमला जारी रखते हुए कहा- हमारी सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल कराने की कोशिश में है, एक ओर आपका बेटा छठी मइया की जयकार दुनिया में कराने में लगा, दूसरी तरफ कांग्रेस-राजद छठी मइया का अपमान कर रहे हैं, क्या कोई कभी भी वोट पाने के लिए छठी मइया का अपमान कर सकता है क्या,बिहार और देश की जनता ये अपमान कभी नहीं भूलेगी, इसका मुंहतोड़ जवाब देगी, इतना ही नहीं पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ये लोग नफ़रत करते हैं, मुझे गंदी-गंदी गालियां देते हैं, सिर्फ़ इसलिए क्योंकि इनको बर्दाश्त नहीं होता कि एक पिछड़ा, गरीब घर से निकला, एक चाय बेचने वाला व्यक्ति आज यहां पहुँच गया है

Google search engine