नरेंद्र मोदी कल तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ कुछ मंत्री भी ले सकते हैं शपथ या कुछ दिनों बाद हो सकता मंत्री मंडल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, राजस्थान से करीब आधा दर्जन नव निर्वाचित सांसदों को मोदी मंत्रीमंडल में जगह मिलने की है उम्मीद, राजस्थान से इस बार एक या दो सांसदों को ही मंत्री बनाए जाने की सियासी गलियारों में चल रही है चर्चा, प्रदेश के कुछ सांसद मंत्री बनने के लिए दिल्ली में कर रहे हैं लॉबिंग, प्रदेश से जोधपुर सांसद व पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर सांसद व पूर्व मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कोटा सांसद व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, अलवर सांसद व पूर्व मंत्री भूपेंद्र यादव, चित्तौड़गढ़ सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पाली सांसद पीपी चौधरी, झालावाड़ सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह हैं मंत्री बनने की कतार में