पायलट के इन करीबियों को MP में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, कांग्रेस ने 50 पर्यवेक्षक किए नियुक्ति, देखें लिस्ट

mp congress
mp congress

मध्य प्रदेश कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की गई, इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिया बड़ा फैसला, AICC ने MP में संगठन सृजन अभियान के लिए 50 ऑब्जर्वर किए नियुक्त, KC वेणुगोपाल ने जारी किए आदेश, इससे बाद जल्द ही जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो सकेगा, राजस्थान कांग्रेस के कई नेताओं को भी MP में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, सचिन पायलट गुट के भी कई नेताओं का नाम लिस्ट में है शामिल, सांसद मुरारी लाल मीणा, भजनलाल जाटव, राहुल कस्वां, हरीश चंद्र मीणा, अशोक चांदना, ममता भूपेश समेत कई नेताओं का नाम है शामिल, MP कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कहा- कांग्रेस संगठन के नव सृजन की ओर सशक्त कदम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा “संगठन सृजन अभियान” के तहत मप्र में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हेतु पर्यवेक्षकों की घोषणा की गई है, मध्यप्रदेश में यह अभियान केवल संगठनात्मक बदलाव नहीं, बल्कि नव-ऊर्जा, नव-प्रेरणा और नव-संकल्प का शंखनाद है,  देखें पूरी लिस्ट

grz0yfpw4aandmg
grz0yfpw4aandmg
grz00s5xaaaf9ub
grz00s5xaaaf9ub
grz01cmxoaafrb3
grz01cmxoaafrb3
Google search engine