संसद की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में ये 15 सांसद पूरे सत्र से निलंबित, देखें सभी के नाम

breaking news
breaking news

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में विपक्षी पार्टियों ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में जमकर किया हंगामा, इस पुरे मामले में विपक्ष ने गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग की, आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं ने जमकर की नारेबाजी, हंगामे को लेकर दिन में कई बार सदन को करना पड़ा स्थगित, हंगामा करने और चेयर का अपमान करने के आरोप में अब तक विपक्ष के 15 सांसदों को किया गया सस्पेंड, संसद से जिन 15 सांसदों को किया गया है सस्पेंड, उनमें से 9 कांग्रेस, 2 सीपीएम, 2 डीएमके और एक सीपीआई पार्टी से हैं, बता दें लोकसभा स्पीकर ने हंगामा करने के आरोप में कांग्रेस सदस्यों टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को शीतकालीन सत्र की बाकी बचे समय से कर दिया निलंबित, वही इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा और 9 और सदस्यों को शीतकालीन सत्र से कर दिया गया निलंबित, इनमें बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद, पी आर नटराजन, कनिमोझी, वीके श्रीकंदन, के सुब्रमण्यम, एसआर पार्थिबन, एस वेंकटेशन और मनिकम टैगोर हैं शामिल, इससे पहले राज्यसभा से तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन को किया निलंबित

Leave a Reply