नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने की प्रेस वार्ता, विधानसभा चुनाव और जनहित के कुछ मुद्दों को लेकर बेनीवाल ने दिया बयान, वही महिला अत्याचार को लेकर सरकार और कानून व्यवस्था पर बेनीवाल ने उठाए सवाल, हनुमान बेनीवाल ने चुनाव में गठबंधन के सवाल पर कहा- कांग्रेस और बीजेपी से नहीं होगा कोई गठबंधन, बसपा, आप पार्टी सहित अन्य पार्टियों से कर सकते है गठबंधन, आगे बेनीवाल ने महिला अत्याचार और कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- बीजेपी भी दिखावे के लिए दौरा करता है, लेकिन न्याय के लिए लड़ाई नहीं लड़ती, राजस्थान में चल रहा बीजेपी कांग्रेस की मिलाजुली का खेल, महिलाओं के हक और न्याय की लड़ाई केवल आरएलपी पार्टी कर रही, बेनीवाल ने आगे कहा- राजस्थान था शांत प्रदेश, शिक्षा देने का प्रदेश था, बाहर से लोग अपने बच्चों को पढ़ाने भेजते थे, आज गैंगवार, अपराध, बेखौफ अपराधी और महिलाओं पर अपराध वाली छवि बन गई प्रदेश की, सरकार भ्रष्ट अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करती, बीजेपी- कांग्रेस ने बजरी माफियाओं को पनपाया’