राजस्थान में इन दिनों चुनाव को देखते हुए तीखी बयानबाजी का दौर है चरम पर, ओसियां में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विधायक दिव्या मदेरणा व उनके परिवार का नाम लिए बिना बोला जुबानी हमला, बेनीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- इस बार ओसियां में आरएलपी और बीजेपी की होगी फाइट, कांग्रेस रहेगी तीसरे स्थान पर, जो लोग खुद का अस्तित्व बचाने के लिए गिड़गिड़ा रहे थे मेरे सामने, वो आज हांक रहे हैं बड़ी-बड़ी डींगे, तीन दिन बाद लग जाएगी आचार संहिता, फिर देखना कितने बोलते हैं, मेरी सरकार आ गई, तो वही होगा जो आप लोग सोच रहे हो, सांसद बेनीवाल ने चर्चित भंवरी देवी हत्याकांड का नाम लिए बिना कहा- लोग कहते हैं कि ओसियां में विदेशी आएंगे, यहां से क्या लेकर जाएंगे? मैं यहां से सीडी लेकर जाउंगा, यहां की सीडी है दिल्ली तक प्रसिद्ध, उसके चर्चे हैं आज भी, दिल्ली में ओसियां की सीडी नाम से पहले दुकान भी थी