Manvendra Singh
Manvendra Singh

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव से पहले मारवाड़ की सियासत में होगा बड़ा उलटफेर, 2018 में कांग्रेस का दामन थामने वाले मानवेंद्र सिंह जसोल एक बार फिर हो सकते है भाजपा में शामिल, मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी में घर वापसी के दिए संकेत, बाड़मेर में मीडिया से बातचीत के दौरान मानवेंद्र सिंह ने हालांकि अभी पूरी तरह से नहीं खोले पत्ते, लेकिन मानवेंद्र सिंह ने भाजपा में जाने के सवाल से किनारा भी नहीं किया और जल्द निर्णय लेने की कही बात, घर वापसी से जुड़े सवाल पर मानवेंद्र सिंह ने कहा- घर वापसी शब्द मैं कहता नहीं, क्योंकि मैं घर में ही हूं, भारत में हूं, आप पार्टी बोलिए, अधिकतम समर्थकों की यही है राय, समर्थकों के साथ आगे होगी चर्चा और बैठकर कोई लिया जाएगा फैसला, जो भी फैसला होगा वो समर्थकों के अनुसार होगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा- मेरी इच्छा नहीं थी कि मैं सिवाना से चुनाव लड़ूं, लेकिन वहां भेजा तो लड़ लिया

Leave a Reply