राजस्थान युवा कांग्रेस में होगा बड़ा फेरबदल, युवा कांग्रेस में अब निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया जाएगा और सक्रिय कार्यकर्ताओं को बढ़ाया जाएगा आगे, युवा कांग्रेस ने सभी 200 विधानसभा अध्यक्षों को नोटिस देकर आज बुलाया जयपुर, इस दौरान आज प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया और प्रदेश प्रभारी ने लिया फीडबैक, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और निष्क्रियता को लेकर लिया गया फीडबैक, इसके साथ ही आठ महासचिव और 70 प्रदेश सचिवों को भी नोटिस जारी कर मांगा गया है जवाब, इन सभी पदाधिकारियों से जवाब लेकर की जाएगी समीक्षा, इसके बाद युवा कांग्रेस में शुरू होगा बदलाव का दौर, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा- आज 17 और कल 18 जुलाई को चल रही है संगठन की समीक्षा बैठक, इस बैठक में हमारे सभी 200 विधानसभा अध्यक्षों को बुलाया गया है जयपुर, इस दौरान यह समीक्षा की जाएगी कि कौन विधानसभा अध्यक्ष है निष्क्रिय, जिन्होंने सरकार रहते योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में नहीं निभाई अपनी भूमिका, लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान भी घर से बाहर नहीं निकले, जिनकी कार्यशैली पार्टी की नीतियों के रही है विरोध की, इन सभी बिंदुओं को लेकर बैठक में किया जाएगा मंथन, मजबूती से काम कर रहे लोगों को संगठन में दिया जाएगा उचित स्थान, जो भी पदाधिकारी निष्क्रिय हैं, उन्हें दूसरी जगह एडजस्ट करके नए मजबूत साथियों को दिया जाएगा मौका