कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर, टोंक विधायक सचिन पायलट ने हालही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने को लेकर दिया बड़ा बयान, पायलट ने लोकमत को दिए एक साक्षात्कार में कहा- राजस्थान में इस बार चुनाव जीतने की थी बहुत अच्छी संभावना, बीते 30 साल से वहां एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा की बनती थी सरकार, इस बार हमने बहुत सरकार बनाने के किए बहुत प्रयास, मुझे खेद है वहां नहीं बना पाए सरकार, कुछ और हम कर पाते तो शायद वहां सरकार बना पाते, हम अगर टिकट में परिवर्तन करते, हमारे सीटिंग विधायक को प्रति थी ज्यादा नाराजगी, हमारे 25 मंत्रियों में से 17-18 चुनाव हारे, अगर हम टिकट बदलते, थोड़ा बदलाव करते, तो शायद हमारी परफॉर्मेंस बेहतर आती, मुझे लगा था कुछ मुद्दे उठाने चाहिए, कुछ ऐसे मुद्दे थे जो मैं जब विपक्ष में था, मैं किसी मुद्दे पर स्टैंड ले रहा था, सरकार बन गई तो क्या मैं बदल दूं, मेरी भी जवाबदेही है, मैं जनता के मुद्दे उठा रहा हूं, पेपर लीक हो रहे हैं या युवाओं की नौकरी नहीं लग रही है, हमारी पार्टी के नेता जिन्होंने 5 साल संघर्ष किया, एक माहौल बनाकर पार्टी को सरकार में लेकर आए, पार्टी से सरकार बनती है, सरकार से पार्टी नहीं, पार्टी के लोग जिन्होंने सब कुछ सहन किया, उन लोगों को अगर मान सम्मान नहीं दिया जाए, कार्यकर्ताओं की ऊर्जा ही जीतते है चुनाव, कुछ मुद्दों पर हमने काम भी किया, लेकिन दुर्भाग्यवश हम नहीं बना पाए सरकार, जिसका है मुझे खेद