राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, हाड़ौती के दो बड़े नेता प्रहलाद गुंजल व शांति धारीवाल के बीच भरे मंच पर हुई तकरार, कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल की नसीहत पर भड़के कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल, धारीवाल ने मंच से गुंजल से कहा- प्रहलाद जी आप पहले थे सांप्रदायिक ताकतों के साथ, अब आपको बनना होगा सेक्यूलर, इस दौरान गुंजल मंच पर ही कुर्सी से खड़े हो गए और कहा कि आप जैसे सीनियर नेता को ऐसी बात नहीं देती शोभा, लेकिन धारीवाल ने कहा कि जो मुझे कहना हैं, मैं वो तो कहूंगा, भाषण खत्म होते ही गुंजल तेजी से मंच छोड़कर हो गए रवाना, गुंजल के भाषण के बाद धारीवाल ने कहा- आप मुझ पर लगाए पुराने आरोपों पर दीजिए स्पष्टीकरण, या तो साबित कर दो आप या उनको मंच से मानिए गलत, हालांकि गुंजल ने यह भी कहा- धारीवाल जी के मार्गदर्शन-नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव, इसके बाद धारीवाल ने कहा- पार्टी ने दिया है टिकट तो गुंजल का करेंगे समर्थन