गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली अब तक की सबसे प्रचंड जीत पर जहां सभी अन्य विपक्षी दल हो रहे हैं हतप्रभ, वहीं शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उद्धव गुट की शिवसेना के फायर ब्रांड नेता संजय राउत ने बीजेपी की गुजरात और आम आदमी पार्टी की MCD की जीत को किया लिंक, राउत ने दावा किया कि गुजरात और दिल्ली को लेकर बीजेपी और आप ने किया था समझौता, बीजेपी की जबरदस्त जीत पर संजय राउत से पूछे गए सवाल पर राउत ने कहा- लोगों को इस बात का शक है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से कहा होगा कि आप दिल्ली एमसीडी रखो और हम गुजरात रखते हैं अपने पास, वहीं अगर आप जैसी पार्टियां बीजेपी से लड़ने के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लेतीं तो गुजरात चुनाव में हो सकता था काफी करीबी मुकाबला, वहीं हिमाचल प्रदेश के नतीजे भविष्य में गैर-भाजपा दलों के लिएजगाते हैं उम्मीद,’ गुरुवार को आए गुजरात चुनाव के नतीजों से ठीक एक दिन पहले दिल्ली नगर निगम का रिजल्ट किया गया था जारी, गुजरात में जहां भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत की दर्ज, तो वहीं एमसीडी में आम आदमी पार्टी को मिली है सफलता