breaking
breaking

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, अलवर जिला परिषद की बैठक में हुआ जोरदार हंगामा, बैठक में भरतपुर सांसद संजना जाटव और कठूमर विधायक रमेशचंद खींची के बीच नोटों की माला को लेकर हुआ विवाद, सरपंचों के द्वारा विधायक को एक लाख के नोटों की माला पहनाने के मुद्दे पर संजना जाटव और कठूमर विधायक के बीच देखने को मिली जोरदार बहस, कठूमर विधायक रमेश खींची ने सांसद संजना जाटव को कहा- बक-बक करने के अलावा कोई और बात ही नहीं है, वही इसके साथ ही सांसद संजना जाटव ने जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला पर फोन नहीं उठाने के लगाए आरोप, वही विधायक ने सांसद से ये तक कह दिया कि बैठक में बक-बक के अलावा कोई बात नहीं हो रही, किसी एजेंडे को नहीं रखा गया, तो वही मुंडावर विधायक ललित यादव ने कहा- क्या नेता बैठक में समोसे खाने आए हैं?, बैठक में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के मीटिंग में न आने पर भड़क गईं संजना जाटव, उन्होंने कहा- एसपी-कलेक्टर नहीं हैं तो मीटिंग का क्या फायदा है, उन्हीं के सामने समस्या सुनाएंगे, बैठक में मौजूद अन्य अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए संजना जाटव ने कहा- ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप जनप्रतिनिधियों के फोन न उठाएं, सांसद संजना जाटव ने आगे कहा- सरकार आती जाती रहेगी, आप हमेशा अपना कर्म और धर्म याद रखोगे, आप जनता के बीच में हो और हमेशा जनता के बीच में ही रहोगे, इस बार तो हो गया,अगली बार मैं नहीं करूंगी बर्दाश्त,

Leave a Reply