मंत्रिमंडल गठन को लेकर CM भजनलाल, सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, राहटकर के बीच हुआ महामंथन
मंत्रिमंडल गठन को लेकर CM भजनलाल, सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, राहटकर के बीच हुआ महामंथन

राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल गठन का बेसब्री से हो रहा इंतज़ार, राजनीतिक गलियारों से लेकर ब्यूरोक्रेसी और आम जनता के बीच मंत्रिमंडल गठन बना चर्चा का विषय, इसी बीच बीती रात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सह प्रभारी विजया राहटकर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच कर की लंबी मुलाकात, करीब 3 घंटे चली इस मुलाकात के निकाले जा रहे हैं कई सियासी मायने, सूत्रों के अनुसार करीब 3 घंटे चली इस लंबी मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई है खुलकर चर्चा, बता दें, प्रदेश में भाजपा की सरकार बने हो चुके हैं लगभग 25 दिन, वहीं मुख्यमंत्री को शपथ लिए हुए भी हो गए हैं 13 दिन पूरे, मंत्रिमंडल का गठन नहीं होने पर कांग्रेस नेता भी उठा रहे हैं भाजपा पर सवाल, प्रदेश की आम जनता और ब्यूरोक्रेसी में भी इसी बात की है चर्चा कि मुख्यमंत्री भजनलाल कब करेंगे मंत्रिमंडल का गठन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भाजपा नेताओं की लंबी मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि अब जल्द होगा मंत्री मंडल का गठन, माना जा रहा कि अब शुक्रवार या शनिवार को हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन, वहीं मंत्रियों की शपथ को लेकर राजभवन में भी तैयारियां कर ली गई है पूरी

Leave a Reply