करणपुर की जीत पर सोशल मीडिया पर मची होड़, जीत का श्रेय लेने में जुटे नेताओं के समर्थक

breaking news
breaking news

राजस्थान के श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को हराया, इस जीत को लेकर अब सोशल मीडिया पर होने लगी एक चर्चा, एक्स पर कई लोग कर रहे है चर्चा कि करनपुर चुनाव में जीत का श्रेय कौन सी जोडी को जा रहा है?, सचिन पायलट या गोविंद सिंह डोटासरा, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा- जीत का सेहरा किसके नाम, सचिन पायलट के नाम जिंदाबाद, वहीं एक यूजर ने लिखा- कुछ लोग पूछ रहे हैं की श्री करनपुर चुनाव में जीत में किसकी रही है भूमिका, सचिन पायलट या गोविंद सिंह डोटासरा तो मैं उनको बता दूं इन दोनों नेताओं की भूमिका अहम रही है दोनों ने मेहनत की है किसी एक को क्रेडिट देना गलत है, तो वहीं एक यूजर ने लिखा- हमारे लोकप्रिय नेता माननीय सचिन पायलट की मेहनत रंग लाई, जय जय पायलट, देखें कई यूजर्स के पोस्ट

Google search engine