राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, सचिन पायलट ने शिक्षा प्रणाली में बदलाव,पेपर लीक सहित कई मुद्दों पर दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेता पायलट ने कहा- शिक्षा प्रणाली में बदलाव और सुधार एक ऐसा विषय है जो हर युवा को करता है प्रभावित, उनकी कड़ी मेहनत जब एक पल में व्यर्थ चली जाती है तो पीड़ा होती है, राजस्थान विधान सभा में आयोजित हुई ‘युवा संसद’ में पेपर लीक सहित प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली, कोचिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर युवाओं ने जिस प्रकार अपने तर्कों को सदन में रखा वह स्पष्ट करता है कि संस्थागत बदलाव और सुधार का आ गया है वक्त, युवा पेपरलीक जैसी घटनाओं से परेशान हैं, अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, सरकारों को संवेदनहीनता त्याग कर युवाशक्ति की आवाज को सुनना होगा, एक ठोस नीति बनानी होगी जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहे