Sachin Pilot
Sachin Pilot

बैंगलोर में आयोजित युवा कांग्रेस के महाअधिवेशन में सचिन पायलट ने की शिरकत, इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पायलट ने केंद्र सरकार पर बोला जमकर हमला, पायलट ने कहा- कर्नाटक के मतदातों ने यह संदेश दिया है कि कोई कितनी ही ताकत लगा ले लेकिन हमने डबल इंजन हिमाचल और कर्नाटक में किया है फेल, अब सारे डबल इंजन करने है फेल, हम मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ जीतेंगे, राजस्थान और तेलंगाना जीतेंगे, इसके साथ ही पायलट ने कहा- जिस काम को करने में मुझे सबसे ज्यादा आनंद आया, मुझे संतोष मिला तो वो मेरे पीसीसी चीफ के तौर पर 5 साल थे, सचिन पायलट ने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा- जो बड़ा आदमी है और बड़े पद पर बैठा है उसका दिल होना चाहिए बड़ा, संवाद और चर्चा करनी चाहिए, मतभेद भले हो लेकिन बात होनी चाहिए, बिना संघर्ष के कुछ मिल जाये तो उसका मजा नहीं आता, वहीं मणिपुर के मुद्दे पर भी सचिन पायलट ने रखी अपनी बात, पायलट ने कहा- पूरा देश गवाह है, मणिपुर की घटना पर बयान देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, सार्थक चर्चा होनी चाहिए, आज 85 दिन बीत गए, फिर भी नहीं मिला है कोई जवाब, हम मणिपुर और केंद्र सरकार के आचरण से हैं दुखी, पीएम मोदी को देना चाहिए बयान

Leave a Reply