गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान, जब से मुख्यमंत्री गहलोत ने गुढ़ा को किया है बर्खास्त तभी से गुढ़ा आ गए है आर पार के मूड में, उदयपुरवाटी में आयोजित हुंकार रैली में राजेंद्र गुढ़ा को बताया धरती का सबसे बड़ा निकम्मा, इसके साथ ही लाल डायरी के मुद्दे पर भी गुढ़ा ने जमकर निकाली अपनी भड़ास, राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- राजस्थान की धरती पर अशोक गहलोत से बड़ा कोई निकम्मा नहीं है, सीएम अशोक गहलोत जानबूझकर रुकवा रहे हैं काम को, पानी की समस्या को लेकर उदयपुरवाटी की जनता है परेशान, सालों से यहां की जनता पानी की समस्याओं को लेकर समाधान का कर रही थी इंतजार, आगे गुढ़ा ने लाल डायरी के मुद्दे पर कहा- आज भी कांग्रेस का हूं एमएलए, मुझे बाहर क्यों नहीं निकाला गया, उन्होंने लाल डायरी के दूसरे पार्ट को लेकर कहा- सीएम अशोक गहलोत जेल जाएंगे, इसके साथ ही गुढ़ा ने सीएम गहलोत को नरभक्षी बताते हुए कहा- इन्होंने बलराम जाखड़ को निपटाया, खेत सिंह राठौड़ को निपटाया, गुलाब सिंह शक्तावत को निपटाया, ओलाओं को निपटाया, मैं इनके काबू में नहीं आया, मैं इनके ताबूत में आखिरी कील ठोकूंगा, अब गुढ़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल