पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने जयपुर में की प्रेस वार्ता, कई मुद्दों को लेकर डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, डोटासरा ने कहा- स्कूल के भवन बनना सतत् प्रक्रिया है, समय पर भवनों का मरम्मत होना चाहिए, सीएम को जन उपयोगी भवन को मरम्मत के लिए फंड देना चाहिए, सीएम कांग्रेस सरकार के समय भवन बने उनकी जांच करवाने की बात करते है, वो तो ठेकेदार की गारंटी है उनकी सुरक्षा राशि से बनेगा, झालावाड़ में जाना चाहिए था सीएम को, रिलीफ फंड देना चाहिए था, ऐसा मुख्यमंत्री भी किस काम का जो अपना निर्णय नहीं ले सके, वही सीएम भजनलाल शर्मा पर हमला करते हुए डोटासरा ने कहा- ये हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे मुख्यमंत्री का समय या तो CMR में गुजरता है या फिर दिल्ली जाते है तो अपने आकाओं की हाजरी में चले जाते है, लेकिन लोगों की पीड़ा से उनको कोई मतलब नहीं, वही डोटासरा ने पीएम मोदी और सीएम भजनलाल को लेकर आगे कहा- इससे शर्मनाक बात हमारे देश के लिए हो नहीं सकती कि आज देश का प्रधानमंत्री कुछ भी नहीं बोल रहा है, न लोकसभा में बोल रहा है, न राज्यसभा और मीडिया के सामने बोल रहा है, राष्ट के नाम संबोधन में ही बोल दो, टेलीप्राम्प्टर से बोलते हो तो टेलीप्राम्प्टर पर लिख कर के हम दे देते है कि यह तो बोलो कि मैंने अमेरिका के राष्टपति ट्रम्प के कहने से सीजफायर नहीं किया, मैं देश का कोई भी काम होगा मैं दबाव में नहीं करूंगा, इतना तो बोलना चाहिए है न, अब देश के लोगों को समझ में आ गया कि इससे कमजोर कोई प्रधानमंत्री नहीं हो सकता और राजस्थान में इससे कमजोर मुख्यमंत्री नहीं हो सकता



























