राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, आज उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कांग्रेस के सत्ता में आने से राममंदिर के अस्तित्व को खतरे से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा- राम मंदिर पर नहीं है कोई खतरा, राम मंदिर बना है सुप्रीम कोर्ट के आदेश से, इनको है यह भ्रम, यह मंदिर बना है सुप्रीम कोर्ट के आदेश से, अगर सरकार एनडीए की नहीं होकर यूपीए की होती, बीजेपी की नहीं होती कांग्रेस की होती, तब भी बनता यह मंदिर, यह सुप्रीम कोर्ट के थे आदेश, वह फैला रहे हैं भ्रम, अब उनके भ्रम में आने वाला नहीं है कोई भी, अब समझ गए हैं लोग, प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं असत्य, चुनाव जीतने के लिए जा सकते हैं किसी भी हद तक, लोग यह समझ गए हैं