राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा निशाना, पत्रकारों से बातचीत में कहा- घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी ने नहीं किया होमवर्क, घोषणा पत्र में नहीं है कोई नयापन, जो योजनाएं हमारी पहले से ही हैं चालू, उसी को घुमा फिरा कर रखा गया है घोषणा पत्र में, जनता को किया है बहुत निराश, कोई दम नहीं है घोषणा पत्र में, हमारे दबाव में केंद्र सरकार ने 200 रुपए सिलेंडर पर कम किया, अब 450 रुपए की कर रहे हैं बात, यह उज्ज्वला वालों को दे रहे हैं, हम उज्जवला के अलावा नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट में जो लोग है, ऐसे करीब एक करोड़ परिवारों को हम 500 रुपए में देंगे गैस सिलेंडर, इनका होमवर्क नहीं है ठीक, इनके घोषणा पत्र के किसी भी पॉइंट में नहीं है दम, हमारा मेनिफेस्टो पड़ेगा भारी, हम भी पढ़ रहे हैं भारी, उनके आरोपों में नहीं है दम