कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर वरिष्ठ नेता दिग्विजय संहि ने बीजेपी पर बोला हमला, दिग्विजय सिंह ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर कसा है तंज, दिग्विजय सिंह ने कहा- कर्नाटक में नहीं है कोई सिंधिया, वहां कांग्रेसी है मजबूत, दिग्गी राजा ने मीडिया में बड़ा बयान देते हुए कहा- इनके प्लान बी का मतलब है खरीद फरोख्त, इनके पास उद्योगपतियों का पैसा है दुनिया भर का, अडानी का 20 हजार करोड़ जिसका कोई नहीं हैं अता पता, उसमें से ये हजार करोड़ खर्च भी कर देंगे तो भी इन्हें कर्नाटक में नहीं मिलेगा कोई सिंधिया, यहां मजबूत कांग्रेसी है, कर्नाटक में जीत से मध्य प्रदेश में भी पैदा हो गई है उम्मीद