‘सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने के चांस नहीं हैं दूर-दूर तक’, बीजेपी सांसद सुखबीर जौनपुरिया का बयान

rajasthan news
rajasthan news

सांसद सुखबीर जौनपुरिया ने टोंक विधायक और कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुखबीर जौनपुरिया ने राजस्थान की राजनीति से जुड़े मुद्दों पर की बात, वहीं पायलट के मुख्यमंत्री बनने के जुड़े सवाल पर सुखबीर जौनपुरिया ने कसा उन पर तंज, कहा- सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने के चांस नहीं हैं दूर-दूर तक, क्योंकि पिछले पांच सालों से रहे हैं प्रदेश में मुखिया सीएम अशोक गहलोत, वहीं आज भी सभी विधायक सीएम अशोक गहलोत के हैं साथ, इसलिए कोई नहीं सोच सकता है कि सचिन पायलट बन पाएंगे मुख्यमंत्री, उन्होंने कहा- पायलट के सीएम बनने की चर्चा नहीं है कांग्रेस में, इसलिए मैं सोचता हूं कि सचिन पायलट के पास दूर-दूर तक मुख्यमंत्री बनने का नहीं है कोई चांस

Google search engine