img 20221203 wa0235
img 20221203 wa0235

पूर्व कांग्रेसी नेता और वर्तमान में मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस में वापसी की अटकलों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दिया बड़ा बयान, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में जयराम रमेश ने कहा- ‘पार्टी छोड़ने के बाद ‘गरिमापूर्ण चुप्पी’ बनाए रखने वाले कपिल सिब्बल जैसे लोगों को पार्टी वापस लौटने की दे सकती है अनुमति, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया या हिमंत बिस्वा सरमा जैसे लोगों को नहीं लिया जा सकता पार्टी में दुबारा, सिंधिया तो “24-कैरेट गद्दार” है, पार्टी में उनकी वापसी का नहीं उठता कोई सवाल ही,’ यह पूछे जाने पर कि अगर कोई पाखण्डी नेता वापस आना चाहता है तो कांग्रेस पार्टी का क्या रुख होगा ? रमेश ने कहा- ‘मुझे लगता है कि जो लोग छोड़ चुके हैं कांग्रेस अब उनका वापस नहीं किया जाना चाहिए स्वागत, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और गाली दी उनको पार्टा में नहीं लेना चाहिए वापस, लेकिन जिन्होंने पार्टी को गरिमा के साथ छोड़ा और गरिमापूर्ण चुप्पी बनाए हुए हैं, उनको दोबारा पार्टी में शामिल करने पर किया जा सकता है विचार,’ वहीं जयराम रमेश की 24 कैरेट गद्दार वाली टिप्पणी पर मचा सियासी बवाल, मध्य प्रदेश भाजपा के सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा- ‘मजबूत सांस्कृतिक जड़ों वाले 24 कैरेट देशभक्त हैं सिंधिया, सिंधिया और सरमा दोनों के पास अपने काम के लिए है “24 कैरेट” प्रतिबद्धता, रमेश की टिप्पणी “असंस्कृत” और पूरी तरह से है अलोकतांत्रिक,’ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 2015 में और 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से कर लिया था किनारा

Leave a Reply