कांग्रेस में जनाधार वाले नेताओं को नहीं है जगह, चाटूकार-चमचे बढ़ते हैं आगे- रिछपाल मिर्धा

Richpal Singh Mirdha
Richpal Singh Mirdha

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, दिग्गज कांग्रेसी माने जाने वाले 4 बार के विधायक रहे रिछपाल मिर्धा अब छोड़ेंगे कांग्रेस का दामन, रिछपाल मिर्धा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, जिसमें रिछपाल मिर्धा कह रहे हैं, कांग्रेस में जनाधार वाले नेताओं को नहीं है जगह, जो हैं चाटूकार-चमचे, वो कांग्रेस में बढ़ते हैं आगे, आज मेरे जैसे वरिष्ठ नेता के पास संगठन में नहीं है कोई पद, कोई नहीं दी गई है पोस्ट, संगठन में भी नहीं मिल रही है तवज्जो, हम कांग्रेस को लिए फिर रहे हैं 50 साल से, वहीं भाजपा में जाने के सवाल पर रिछपाल मिर्धा ने कहा- मैं अभी किसी भी पार्टी में जाने के लिए नहीं कह रहा हूं, हमारे परिवार के लोगों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे कि किस पार्टी के साथ जाना है, बता दें रिछपाल मिर्धा 1990 में जनता दल, 1993 में कांग्रेस, 1998 में निर्दलीय, 2003 में कांग्रेस से रहे हैं विधायक, रिछपाल मिर्धा के पुत्र विजय पाल मिर्धा भी 2018 में रह चुके है कांग्रेस से विधायक, बीते वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में विजयपाल भाजपा के अजय सिंह किलक से हार गए थे चुनाव, इससे पहले रिछपाल मिर्धा की भतीजी ज्योति मिर्धा भी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में हुई थी शामिल

Google search engine