लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान में सभी प्रत्याशी कर रहे है ताबड़तोड़ मेहनत, वहीं भाजपा की एक प्रत्याशी ने एक कार्यकर्ता को हड़काते हुए दिया बड़ा बयान, भाजपा प्रत्याशी ने कई लोगों के सामने एक कार्यकर्ता को वोट नहीं देने के लिए कहा, राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी का एक वीडियो हो रहा है वायरल, महिमा कुमारी वायरल वीडियो में एक कार्यकर्ता को हड़काते हुए ये कह रही है कि तुमको वोट देने की कोई नहीं है जरूरत, दरअसल वायरल हुए वीडियो में एक कार्यकर्ता यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि लड़ाई झड़गा करके हम खाए क्या, इस पर महिमा कुमारी कहती है कि नहीं नहीं उसको बोलने दो जो बोलना है और तुमको वोट देने की कोई जरूरत नहीं है, इसके बाद वह कहती है कि सही बात यह है कि काम समय से सबको मिलेगा, पहले अपने अंदर आप लोग मजबूती लाइए, यूनिटी बनाए, एक साथ सबको साथ लेकर चलिए, अपने पूर्वज इतनी बड़ी लड़ाई लड़े है यह तो बहुत ही छोटी सी है लड़ाई, जब हमारे अंदर प्रेम होगा तभी हम जा सकते है आगे और अगर आपको कही ऐसा लगता है तो आपको वोट देने के नहीं है जरूरत, अब भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी का वीडियो हो रहा है वायरल, हालाँकि पॉलिटॉक्स नहीं करता इस वायरल वीडियो की पुष्टि
https://x.com/SomuAnand_/status/1779085944857247941